ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओखी की आहट से घबराई मुंबई, स्कूल-कॉलेज बंद

चक्रवात ओखी के 29-30 नवंबर को दक्षिण भारत पहुंचने के साथ बचाए गए मछुआरों की संख्या 176 पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण भारतीय राज्यों में कहर मचाने के बाद महाराष्ट्र तट और मुंबई भी ओखी चक्रवात की जद में है. सोमवार को यहां भारतीय तटरक्षकबलों ने अरब सागर गसे 19 और मछुआरों को बचाया. ओखी तूफान का असर मुंबई में दिख रहा है, यहां बारिश जारी है.

ऐहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उसके पास के जिलों सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, ठाणे, रायगड और पालघर में स्कूल-कॉलेज में मंगलवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि चक्रवात ओखी उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29-30 नवंबर से जारी है ओखी का कहर

चक्रवात ओखी के 29-30 नवंबर को दक्षिण भारत पहुंचने के साथ बचाए गए मछुआरों की संख्या 176 पहुंच गई है. इसके साथ ही एक जहाज के फंसे 7 नाविकों को बचाया गया. अब ओखी दक्षिण-पश्चिम गुजरात की तरफ मुड़ गया है.

तटरक्षक बल के पश्चिम क्षेत्र के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल के.आर.नौटियाल ने कहा है कि तटरक्षक बल ने समंदर में फंसे मछुआरों के राहत और बचाव काम के लिए 12 जहाजों, तीन डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.

केंद्र सरकार सतर्क

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और चक्रवात ओखी से पैदा हुए हालात से निपटने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया, वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इड्डापदी के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और चक्रवात से प्रभावित इलाकों के हालात के बारे में जानकारी हासिल की.

अधिकारी ने बताया कि केंद्र इन राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्र को हरसंभव सहयोग मुहैया करा रहा है. राहत और बचाव का काम भी जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ओखी चक्रवात में मछुआरों को बचाने के लिए लक्षद्वीप के लोगों की बहादुरी को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, लक्षद्वीप के लोगों की बहादुरी को सलाम जिन्होंने चक्रवात ओखी से कई मछुआरों को बचाने में मदद की. हम इस त्रासदी के सभी पीड़ितों के साथ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×