ओडिशा में गंजाम जिले के गोलंतारा में भीषण हादसा हुआ है. यहां बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई. इस वजह से बस में आग लग गयी और लोग हताहत हुए.
बस में सवार लोग एक नजदीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे.
स्थानीय लोगों ने बस से लोगों को निकाला
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्य दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली लाइन काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है. हालांकि, 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना पर सीएम नवीन पटनायक ने सज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज देने का निर्देश दिया है.
इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)