ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजामुद्दीन मरकज को बेवजह सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा-जफर सरेशवाला

अब तक 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. लोगों को अस्पतालों और क्वॉरन्टीन सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है. अब तक 24 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. मामला सामने आने के बाद इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की जा रही है. इसपर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने क्विंट हिंदी से कहा है कि ये एक गलती थी और इसे सांप्रदायिक रंग देना दुखद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“कुछ लोगों और मीडिया संगठनों की तरफ से इस घटना को जो सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है, वो निंदनीय है. एक जजमेंटल गलती को इस तरह से सांप्रदायिक रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए मुझे बोलना पड़ रहा है. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को भी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. आपको समझना होगा कि ये तबलीगी जमात 1920 से कायम है. लोगों का जमा होना कोई नई बात नहीं है. किसी भी वक्त वहां चले जाइए, वहां 3 से 4 हजार लोग हमेशा जमा होते हैं.”
जफर सरेशवाला, पूर्व चांसलर, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी

“कार्यक्रम नहीं करने के लिए कहा था”

सरेशवाला ने कहा कि इस कार्यक्रम को नहीं करने की सलाह उन्होंने मरकज को दी थी, लेकिन बावजूद कार्यक्रम होना एक गलती है. उन्होंने कहा, “मैंने और कई लोगों ने कई महीनों पहले उन्हें किसी भी कार्यक्रम को नहीं करने के लिए कहा था. जिस दिन ये कार्यक्रम हुआ, उसी दिन पाकिस्तान में भी एक बड़ा तबलीग का कार्यक्रम हुआ, लेकिन वहां मौलाना ने दुआ पढ़ने के बाद लोगों को हटा दिया. तो ये एक गलती हुई यहां.”

“पुलिस को थी जानकारी”

“जब तक इन्हें एहसास हुआ, तब तक देर हो चुकी थी, क्योंकि ट्रेन और फ्लाइट बंद हो चुकी थीं. इसलिए लोग फंस गए. उन्होंने निजामु्द्दीन पुलिस स्टेशन में जानकारी दी और पुलिस स्टेशन को अच्छे से मालूम था कि मरकज में क्या हो रहा है. मरकज में जो भी शख्स आता है या जाता है, उसकी सभी जानकारी निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में रहती है.”
जफर सरेशवाला, पूर्व चांसलर, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी

जफर सरेशवाला ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वहां न कोई अंदर गया है और न ही बाहर आया है. ये एक गलती है. इसे इसी तरह से देखना चाहिए और कोई सांप्रदायिक रंग नहीं निकालना चाहिए.

0

शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट कर लिखा- हम उस भारतीय मीडिया को सलाम करते है जिसके अंदर क्षमता है किसी भी मुद्दे को इस्लाम और मुसलिम की तरफ मोड़ देने की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया

निजामुद्दीन मरकज से मंगलवार तड़के 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है. कुल मिलाकर इस मरकज में लगभग 1400 लोग ठहरे हुए थे, जिनको इस मरकज से निकाला गया है. ये सभी लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने यहां आए हुए थे.

मरकज में आए जिस शख्स की मौत सोमवार को हुई थी, अब उसके परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है, इसके साथ ही तेलंगाना और तमिलनाडु में निजामुद्दीन के मरकज से गए लोगों की तलाश जारी है.

तेलंगाना में 194 लोगों को क्वॉरन्टीन किया गया, जबकि तमिलनाडु में 981 लोगों की पहचान कर ली गई और इनका टेस्ट किया जा रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में करीब 1400 लोग ठहरे हुए थे, जिसमें कई विदेशी भी शामिल थे. जमात के विदेशी मेहमानों में ज्यादातर मलेशिया और इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×