ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में Omicron केस 3 हजार के पार, 24 घंटे में कोरोना के केस एक लाख से ऊपर

ओमिक्रॉन के 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए. जो पिछले 7 महीनों सबसे ज्यादा है. वहीं 30,836 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कोविड के कुल मामले- 3,52,26,386

सक्रिय मामले: 3,71,363

कुल रिकवरी: 3,43,71,845

कुल मौतें: 4,83,178

कुल वैक्सीनेशन: 1,49,66,81,156

0

Omicron देश में तेजी से फैल रहा है. ये उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है या तो वह पहले भी कोरोना संक्रमित रह चुके हैं. ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है, WHO के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा है कि ओमिक्रॉन (Omicron) डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है और विशेष रूप से टीकाकरण वाले लोगों में यह कम गंभीर है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे पिछले वैरिएंट की तरह ही माइल्ड के तौर पर मान लेना चाहिए.

दुनिया के कई देश इसके चपेट में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें