ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में Omicron के केस 4400 के पार, 24 घंटे में कोविड के 1,68,063 नए केस

भारत में ओमिक्रॉन के 4461 केस हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना (Coronavirus) के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए मामले आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.4 फीसदी की कमी दिखी है. एक दिन में कोरोना से 277 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,84,213 हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

देश में अबतक केस- 3,58,75,790

एक्टिव केस-8,21,446

रिकवरी: 3,45,70,131

अब तक कोविड से मौत: 4,84,213

देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 8,21,446 हो गए हैं, इसी के साथ कुल पॉजिटिविटी रेट 2.29 प्रतिशत हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 4,461 हो गए हैं. हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 1,711 के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, अब तक कुल 28 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं.


बीते 24 घंटे में 69,959 संक्रमितों के वायरस से ठीक होने के साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,45,70,131 हो गई, इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत हो गई है. देशभर में कुल 15,79,928 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 69.31 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

बीते 24 घंटों में 92 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज 152.89 करोड़ तक पहुंच गया है. अभी 17.11 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.
0

दुनिया भर में बढ़े केस

दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 30.99 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 54.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×