ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण के बहाने थरूर का कटाक्ष-मोदी का सेकेंड टर्म ज्यादा जहरीला

शशि थरूर ने कहा कि मिस्टर मोदी के सेकेंड टर्म के ज्यादा जहरीले और नुकसानदेह PM 2.0 moleules का क्या किया जाए. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर दिल्ली के प्रदूषण पर डिस्कशन के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अपने गले में लटके एक गैजेट के बारे में पूछे सवाल पर थरूर ने कहा कि यह हवा के प्रदूषण से निपटने में मदद करता है लेकिन दिल्ली की 'बड़ी समस्या' में कारगर साबित नहीं हो सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर ने ट्वीट कर कहा

दरअसल मुझसे यह कहा गया कि यह दिल्ली की हवा में PM 2.5 molecules को बेअसर करने में मददगार है. लेकिन मिस्टर मोदी के सेकेंड टर्म के ज्यादा जहरीले और नुकसानदेह PM 2.0 moleules का क्या किया जाए. 
0
थरूर के साथ इस डिस्कशन की शुरुआत 7 फरवरी को हुई थी जब एक यूजर ने उनके गले से लटके एक गैजेट की ओर इशारा करते हुए पूछा था कि ये क्या है? इस पर उन्होंने कहा, यह एयर प्यूरीफायर है. दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है. मुझे तिरुवनंतपुरम में इसकी जरूरत नहीं पड़ती.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी ट्विटर पर विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं थरूर

थरूर ने इस डिस्कशन को अपने ट्वीट के साथ शेयर किया.थरूर ट्विटर पर मोदी के खिलाफ पहले भी टिप्पणी करते रहे हैं. 2018 में उन्होंने पीएम की तुलना बिच्छू से कर दिया था. इस मामले में थरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके पहले थरूर अपनी ‘कैटल क्लास’ टिप्पणी के लिए चर्चित रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और ट्वीट में थरूर ने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो यह संविधान को नए सिरे से लिख देगी और भारत में हिंदू पाकिस्तान बना देगी. इस मामले में कोलकाता की एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था. बाद में अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपनी टिप्पणी का बचाव किया था. कई बार उनके ट्वीट कांग्रेस को ही भारी पड़े हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि लोग 2 अक्टूबर को छुट्टी मनाते हैं जबकि इस दिन काम करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×