ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के किसान फिर परेशान, अब प्‍याज 50 पैसे किलो

दरअसल प्याज की बंपर पैदावार और दूसरे कारणों से प्रदेश की मंडियों में प्याज के दाम काफी गिर गए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्‍य प्रदेश के किसान एक बार फिर खुद को बड़ी मुसीबत में घिरा पा रहे हैं. दरअसल प्याज की बंपर पैदावार और दूसरे कारणों से प्रदेश की मंडियों में प्याज के दाम काफी गिर गए हैं. किसानों को मंडी में प्याज की क्‍वालिटी के हिसाब से 50 पैसे से लेकर 5 रुपये किलो तक दाम मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीमच प्‍याज मंडी का हाल प्रदेश की अन्‍य मंडियों से जुदा नहीं है. इस प्याज मंडी के कारोबारी समीर चौधरी ने बताया, ‘‘शनिवार को नीमच प्याज मंडी में हमने किसानों से 50 पैसे से लेकर 5 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज खरीदा. प्याज की क्वालिटी के हिसाब से दाम लगाए जा रहे हैं.''

इसी बीच, भोपाल कृषि उपज मंडी समिति के सचिव विनय प्रकाश पटेरिया ने बताया, ‘‘हमने किसानों से 2 रुपये प्रति किलो से लेकर 6 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज खरीदा है.'' उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से किसान मंडी में प्याज बेचने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में इसकी आवक बढ़ेगी.

दूसरी ओर, खुदरा बाजार में प्याज 10 रुपये प्रति किलो से अधिक दाम पर बिक रहा है. मंडी समिति के सचिव ने बताया कि इस साल प्याज की अच्छी पैदावार हुई है. अकेले भोपाल कृषि उपज मंडी में ही 20,000 से 25,000 क्विंटल प्याज आने की उम्मीद है.

क्‍या खराब क्‍वालिटी की वजह से दाम है कम?

जब सवाल किया गया कि किसानों को प्याज के दाम कम क्यों दिए जा रहे हैं, तो मंडी समिति के सचिव ने बताया कि किसान अच्छा माल खुले बाजार में बेच रहे हैं और खराब माल मंडी में ला रहे हैं. इस वजह से उन्हें उनकी उपज का कम दाम मिल रहा है. प्याज का यही हाल प्रदेश की अन्य मंडियों में भी है.

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि मध्‍य प्रदेश में किसानों से टमाटर और लहसुन औने-पौने दाम पर खरीदे जा रहे हैं.

(इनपुट भाषा से)

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×