ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर रुला रहा है प्याज, भाव 100 रुपये प्रति किलो के पार 

दिल्ली की आजादपुर मंडी में दो दिन पहले प्याज का थोक भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्याज के दाम एक बार फिर लोगों को रुला रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में दो दिन पहले प्याज का थोक भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था. खुदरा में लोग 100 रुपये किलो प्याज खरीद रहे है. वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्याज की कीमतों से आम लोग बेहाल हैं, 100 रुपये किलो प्याज खरीदना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है,  इससे पहले प्याज के दाम 60-70 रुपये किलो हुए थे, तभी लोग परेशान थे और अब 100 रुपये तो लोगों को और रुलाने वाला है. 

एक दिन पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि प्याज आपूर्ति जल्द ही विदेशों से होने वाली है, जिसके बाद कीमतें नियंत्रण में रहेंगी. केंद्र सरकार ने प्याज का आयात करने का फैसला लिया है.

दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में खुदरा में प्याज 60-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. कारोबारियों ने बताया कि सस्ता प्याज आएगा तो खुदरा भाव भी कम हो जाएगा. भारत में प्याज की किल्लत की वजह बेमौसम बरसात है. राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात की वजह से प्याज की आवक कम हो गई है.

भारत प्याज की आपूर्ति में कमी को दूर करने के लिए अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान से आयात करने पर विचार कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेंगी.

प्याज कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि देश के प्रमुख प्याज उत्पादक प्रदेशों में बारिश के कारण फसल खराब हुई है, इसलिए आयात नहीं होने पर आपूर्ति का टोटा बना रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर के अलावा मध्यप्रदेश में भी प्याज की कीमतें 80 से 120 रुपये तक पहुंच गई हैं.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×