ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों की बैठक आज, मिशन 2019 के लिए महागठबंधन बनाने पर चर्चा

बैठक में शामिल हो सकते हैं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन तैयार करने की कोशिशों में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से एक दिन पहले बुलाई गई विपक्षी दलों की ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल में जो नतीजे आए हैं, उनसे विपक्षी खेमा बेहद उत्साहित है. इसी वजह से लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखकर विपक्षी दल दिल्ली में जुट रहे हैं. इस बैठक में विपक्षी दल संसद में सरकार को घेरने की रणनीति और लोकसभा चुनाव 2019 में एकजुट होकर बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विरोधी मोर्चे की संभावनाओं पर होगी चर्चा

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दल महागठबंधन तैयार करने को लेकर उत्सुक हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक है.

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू इस बैठक की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने सभी गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

‘बैठक का मुख्य एजेंडा गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने के लिए रणनीति तय करना है.’ 
0

बैठक में शामिल हो सकती हैं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. बैठक के दौरान विपक्ष के संसद के शीतकालीन सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाये की भी उम्मीद है.

संसद भवन में होने वाली इस बैठक के दौरान विपक्षी दल सरकारी विधेयकों, राफेल डील और किसानों से संबंधित मुद्दों पर अपने रुख पर चर्चा कर सकते हैं.  

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?

बैठक में न केवल गैर-बीजेपी दलों के प्रमुखों बल्कि केरल, पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार
  • तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी
  • नेशनल कांफ्रेंस (NC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
  • मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी
  • डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन
  • आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल
  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव
  • लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शरद यादव
  • समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव या समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

आम आदमी पार्टी नेताओं ने नायडू द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में पार्टी की भागीदारी की पुष्टि की है. इससे पहले 22 नवम्बर को बैठक किये जाने की योजना थी लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कारण इसे टाल दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×