ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवनीत कालरा की पुलिस कस्टडी की मांग, कोर्ट ने याचिका की खारिज

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार हुआ है नवनीत कालरा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के एक अदालत ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में बिजनेसमैन नवनीत कालरा की पुलिस कस्टडी की याचिका को खारिज कर दिया है. खान मार्केट के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक कालरा की 5 दिन की कस्टडी को लेकर पुलिस ने याचिका दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 दिन की न्यायिक हिरासत में कालरा

सुनवाई के दौरान मेट्रोपोलिटन मिजस्ट्रेट वसुंधरा आजाद ने कहा कि, केस में नवनीत कालरा का शामिल होना और इससे जुड़े तमाम तथ्यों को देखते हुए हमें ये नहीं लगता है कि पुलिस कस्टडी की फिलहाल जरूरत है.

बता दें कि नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट में सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले थे, जिसके बाद कालरा फरार चल रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आखिरकार 16 मई को कालरा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था. कालरा के खिलाफ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने फिलहाल नवनीत कालरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
0

दिल्ली पुलिस ने दी पूछताछ की दलील

दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि, आरोपी से मोबाइल डीटेल्स को लेकर पूछताछ की जानी है. हमारे पास कुछ वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट मौजूद हैं, जिनमें लोग कंसंट्रेटर वापस लेने की बात कर रह हैं क्योंकि वो काम नहीं कर रहे थे.

इसके अलावा कोर्ट में ये भी बताया गया कि नवनीत कालरा ने जो कंसंट्रेटर ब्लैक में लोगों को बेचे थे, वो पूरी तरह बेकार थे. एम्स के कुछ एक्सपर्ट्स ने उनकी जांच कर ये बताया.

इस पर नवनीत कालरा के वकील ने कोर्ट में कहा कि, उन्होंने कोई भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मैन्युफेक्चर या फिर इंपोर्ट नहीं किए. उन्हें 700 कंसंट्रेटर इसके प्रोड्यूसर मैट्रिक्स की तरफ से दिए गए थे, जिन्हें उन्होंने अपनी जगह पर रखा था. इन्हें वो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और खास कस्टमर्स को देने वाले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सुनवाई के दौरान कालरा ने भी भावुक होते हुए कोर्ट को बताया कि उसने कोई गुनाह नहीं किया है. उसने बताया कि पुलिस को भी मैंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए. कई लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लोग मुझसे मशीन ले गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×