पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को ईडी वाले मामले में थोड़ी राहत देते हुए 26 अगस्त तक ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. अब सुप्रीम कोर्ट सोमवार 26 अगस्त को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों पर सुनवाई करेगा. इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार 22 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को INX मीडिया केस में 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था. चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे. कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम का परिवार और उनके वकील हर रोज उनसे 30 मिनट के लिए मिल सकते हैं.
सीबीआई ने बुधवार रात ही चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज चिदंबरम को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों पक्षों की ओर से करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई. CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए जबकि चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए और बदले की भावना से ऐसा कर रही है.
चिदंबरम को उनके घर से अपने मुख्यालय ले गई सीबीआई
- पी. चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया
- 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम
- हर रोज 30 मिनट के लिए मिलक सकेंगे परिवार के लोग और वकील
दोनों मामलों में 26 अगस्त को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट अब पी चिदंबरम के दोनों मामलों (सीबीआई और ईडी) पर सोमवार 26 अगस्त को सुनवाई करेगा. बता दें कि पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
26 अगस्त तक नहीं होगी गिरफ्तारी: SC
सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम के खिलाफ ईडी मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त तक उनकी ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा था कि सीबीआई के बाद ईडी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. ईडी ने भी आईएनएक्स मीडिया केस में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
सिब्बल बोले, वक्त पर याचिका दायर करने पर भी नहीं हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, चिदंबरम जी का मौलिक अधिकार है कि वो न्याय के लिए कोर्ट में अपील करें, लेकिन वक्त पर अपील करने के बाद भी दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई.
CBI कस्टडी मामले पर सोमवार को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने और सीबीआई की गिरफ्तारी वाले मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के ईडी वाले मामले को लेकर सुनवाई चल रही है. बता दें कि INX मीडिया केस में पहले सीबीआई और फिर ईडी ने भी चिदंबरम पर केस दर्ज किया था.