ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAF की स्ट्राइक: पाक रक्षा मंत्री के बयान पर लोगों ने ली चुटकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर लोगों ने ली चुटकी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायुसेना की बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक के एक बयान को लेकर लोग ट्विटर पर उनका जमकर मजाक बना रहे हैं. खटक ने पत्रकारों को बताया था कि उनकी फोर्सेज भारतीय वायुसेना को जवाब देने के लिए तैयार थीं लेकिन हमले के वक्त अंधेरा था. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना की भूमिका को बताने के लिए खटक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खटक ने कहा, ‘’हमारी एयरफोर्स तैयार थी, लेकिन यह (हमला) रात में हो रहा था और तब अंधेरा था. वह अंधेरे में नुकसान का अंदाजा नहीं लगा सकी. इसलिए उसने इंतजार किया और अब उसे साफ निर्देश मिल चुके हैं.’’ खटक के इस बयान का लोगों ने जमकर मजाक बनाया. 

खटक के बयान पर लोगों ने इस तरह ली चुटकी

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- यह 'नया पाकिस्तान' के रक्षा मंत्री हैं. ''हमारी एयरफोर्स तैयार थी, लेकिन तब अंधेरा था...'' घबराना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खटक के बयान का जिक्र करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''यह रक्षा मंत्री हैं? और ये भारत पर हमला करना चाहते हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, ''हमारे पास जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था.'' उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए.

उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा था कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन उसने यह बात सुनी नहीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत ने जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों पर खुफिया जानकारी जुटाकर कार्रवाई की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×