ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, गांव वालों ने खींची तस्वीरें

रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी. दो दिनों में ये दूसरा ऐसा मामला है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान का एक और संदिग्ध ड्रोन मंगलवार रात पंजाब के हुसैनीवाला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में उड़ता पाया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी. दो दिनों में ये दूसरा ऐसा मामला है. ग्रामीणों ने मोबाइलों पर ड्रोन की तस्वीरें खींच लीं. एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले इसे देखे जाने की खबर हजारासिंह वाला गांव में शाम 7.20 बजे दी गई और उसके बाद उसे तेंदीवाला गांव में रात 10.10 बजे देखा गया. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार रात में उसी क्षेत्र में तीन बार देखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब पुलिस ने शुरू की जांच

लगभग एक महीने में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमापार से भारत में हथियार लाने वाले दो ड्रोन्स के पकड़े जाने के बाद से पंजाब पुलिस ने पहले से ही जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने 27 सितंबर को कहा कि पुलिस टीमें पाकिस्तान से भेजे गए इन ड्रोन्स को भेजने में आतंकवादी संगठनों के लिंक भी तलाश रही हैं.

उन्होंने साफ किया कि अभी तक सिर्फ दो ड्रोन्स जब्त हुए हैं, जिनमें एक पिछले महीने और दूसरा तीन दिन पहले तरन तारन जिले के धाबल नगर में जली हुई स्थिति में मिला था. अब तक हुई जांच के मुताबिक, अगस्त में कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठन भारत में हथियार भेज रहे हैं. जब्त हुए दोनों ड्रोन्स आईएसआई से जुड़े अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के लग रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×