ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा बजट-रिपोर्ट

29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे  

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. बताया गया है कि इसके बाद 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. इस सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, पहला हिस्सा 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी को खत्म होगा. वहीं बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक जारी रहेगा. 29 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल संसद का शीतकालीन सत्र सरकार की तरफ से नहीं बुलाय गया. बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते इस सत्र को नहीं बुलाया जा रहा है. इसे लेकर विपक्षी नेताओं ने कई सवाल उठाए थे और कहा था कि सरकार जानबूझकर सत्र नहीं बुलाना चाहती है. इससे पहले मानसून सत्र में सरकार की तरफ से विवादित कृषि कानूनों को पास कराया गया था, जिन्हें लेकर अब राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. मानसून सत्र के दौरान हालात और भी ज्यादा खराब थे और भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×