ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुर्गा-महिषासुर पर्चे पर हंगामे के बाद सदन स्थगित

संसद में रोहित वेमुला पर बहस जारी

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सदन कल तक के लिए स्थगित हुआ

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दुर्गा-महिषासुर पर्चे को पढ़े जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि किसी न किसी ने हर देवता के बारे में लिखा है लेकिन ये सदन में क्यों पढ़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे सदन में स्थिति खराब हो सकती है. इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ने के बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

8:31 PM , 25 Feb

राज्यसभा में दुर्गा-महिषासुर पर्चे पर हंगामा

स्मृति ईरानी ने कहा, “4 अक्टूबर, 2014 को एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों ने एक फोरम पर आकर महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की. लेकिन, उनके अनुसार उन्हें वामपंथ के गुंडों द्वारा मारा-पीटा गया. उन्हें मारा-पीटा इसलिए गया क्योंकि उन्होंने महिषासुर शहीदी दिवस की निंदा की.”

स्मृति ईरानी ने कहा, “10 फरवरी, 2016 को जेएनयू के रजिस्ट्रार से प्रमाणित किया हुआ दस्तावेज पढ़ रही हूं. इस दस्तावेज में कन्हैया, शहला रशीद और रामा नागा का नाम शामिल है. इसमें कहा गया है अफजल गुरु को फांसी देना कांग्रेस सरकार का घबराहट में आकर उठाया गया कदम है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:04 PM , 25 Feb

रोहित की मां से बात की - ईरानी

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी भी नहीं बताया लेकिन उन्होंने रोहित वेमुला की मां से बात की थी.

स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में कहा कि औरतें कैसे व्यवहार करें अब वो सिखाएंगे जो पीठ की ओर उंगली उठाकर बात करते हैं

0
8:03 PM , 25 Feb

मैं अफसरों की नुमाइश नहीं करती - ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, “हनुमंतराव जी, आप चाहें तो मैं एक-एक नाम पढ़ सकती हूं लेकिन मैं अफसरों को नुमाइश के लिए प्रयोग नहीं करती.

7:58 PM , 25 Feb

रोहित ने CPI(M) को बताया था निजी एजेंसी

स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में रोहित वेमुला के फेसबुक पेज की एक पोस्ट पढ़कर सुनाई. एचआरडी मंत्री ने कहा कि रोहित ने अपनी पोस्ट में CPI(M) को एक निजी एजेंसी बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Feb 2016, 4:21 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×