ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अमित शाह ने NSA और गृह सचिव के साथ की बैठक

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी है ‘अभ्यास वर्ग’

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज संसद में गृह सचिव राजीव गाबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक बैठक की है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हैं.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

5:49 PM , 04 Aug

जम्मू कश्मीर के हालात पर की चर्चा

एक अधिकारी ने बताया कि समझा जाता है कि बैठक में जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक में वास्तव में क्या चर्चा हुई, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. राज्य का प्रशासन राष्ट्रपति शासन के तहत है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी खतरे का जिक्र करते हुए वार्षिक अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोकने और तीर्थयात्रियों को कश्मीर घाटी खाली करने का आदेश दिया था. एनआईटी, श्रीनगर में पढ़ रहे दूसरे राज्यों के छात्रों को भी परिसर खाली करने और घर लौटने को कहा गया है. उन्हें अगले आदेश तक नहीं लौटने को कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:47 PM , 04 Aug

गृह मंत्री अमित शाह ने NSA, गृह सचिव के साथ बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की. समझा जाता है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

घंटे भर चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

0
2:47 PM , 04 Aug

खत्म हुई शाह, डोभाल और गाबा के बीच बैठक

संसद में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा के बीच बैठक खत्म हो चुकी है.

12:54 PM , 04 Aug

डोभाल और गाबा के साथ शाह कर रहे हैं बैठक

गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त संसद में गृह सचिव राजीव गाबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक बैठक कर रहे हैं. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चाएं तेज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Aug 2019, 12:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×