ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर हिंसा पर सदन में हंगामा जारी, संजय सिंह सस्पेंड.. संसद में क्या-क्या हुआ?

Parliament Monsoon Session Day 3: हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदन 25 जुलाई तक के लिए स्थगित

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर जारी हंगामे के बीच सोमवार, 24 जुलाई को लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदन समय से पहले स्थगित कर दिए गए. विपक्षी दल मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में एक बयान देते हुए कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि विपक्ष सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा क्यों नहीं चलने दे रहा है. दोनों सदन में विरोध जारी रहा और सदन दिन भर के लिए स्थगित कर दिए गए. आइए जानते हैं कि संसद में आज क्या-क्या हुआ...

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि वह मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा पर लोकसभा में चर्चा के लिए तैयार हैं, जबकि विपक्षी दल इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. हालांकि, विपक्षी नेताओं की लगातार नारेबाजी की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर सरकार संसद में चर्चा करने के लिए तैयार है. हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं. मैंने सर्वदलीय बैठक में यह कहा था, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक रूप से यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर चर्चा न हो सके.

  • विपक्षी मोर्चा ‘INDIA’ के सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी से स्टेटमेंट देने की मांग की और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा चले सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने केंद्र और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष लोकसभा में 'प्रधानमंत्री जवाब दो', 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए.

  • बीजेपी सांसदों ने भी मानसून सत्र के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

  • सरकार ने डीएनए टेक्नोलॉजी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक, 2019 को लोकसभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा है. विधेयक जुलाई, 2019 में पेश किया गया था और जांच के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर स्थायी समिति को भेजा गया था.

  • आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को निलंबित किया. राज्यसभा में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की थी.

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पब्लिक और प्राइवेट दोनों बैंकों को निर्देश दिया है कि जब लोन भुगतान की प्रक्रिया की बात हो तो कठोर कदम नहीं उठाए जाने चाहिए और उन्हें ऐसे मामलों को मानवता और संवेदनशीलता के साथ संभालना चाहिए. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान छोटे कर्जदारों द्वारा लिये गये लोन के फिर से भुगतान से संबंधित एक प्रश्न पर हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही.

  • राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

  • मौजूदा मानसून सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर राज्यसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग से सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×