ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार्य बालकृष्ण की पेड़े खाकर बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. बाबा रामदेव ने बेहोशी की हालत में आचार्य बालकृष्ण को शाम साढ़े बजे ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया. फिलहाल अब उनकी हालत स्थिर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आचार्य बालकृष्ण को पेड़े खाने के बाद दोपहर करीब 2 बजे सीने में दर्द उठा. पहले उन्हें हरिद्वार के भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ. उन्हें बेहोशी छाने लगी. इसके बाद शाम को एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके कई टेस्ट किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एम्स में आचार्य बालकृष्ण का एमआरआई, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, इको समेत कई तरह के टेस्ट किए गए. इन सभी जांच की रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

पेड़े खाकर बिगड़ी तबीयत

बाबा रामदेव ने एक वीडियो ट्वीट करके आचार्य बालकृष्ण के तबीयत बिगड़ने की घटना की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया, जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़े लेकर आया था. वो पेड़े खाने के बाद बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने लगी. उनको बेहोशी छाने लगी. उल्टी हुई, फूड प्वाइजनिंग की प्रॉब्लम भी हुई.

रामदेव ने ये भी बताया कि बालकृष्ण अब बात कर रहे हैं, अभी थोड़ा सा असर है, लेकिन कुछ घंटों में वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

उन्होंने बताया, बालकृष्ण ने जो पेड़ा खाया था, उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही सही कारण पता चल पाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×