ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठानकोट हमले में शहीद के परिवार के साथ सड़क पर मारपीट

पुलिस ने इस पूरे मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पठानकोट हमले में शहीद जवान कुलवंत सिंह के परिवार के साथ गुरदासपुर में एक ट्रेवल एजेंट ने मारपीट की. ट्रेवल एजेंट ने शहीद के भाई हरदीप सिंह से विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए थे. लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा गया. जब शहीद के भाई ने ट्रेवल एजेंट से पैसे मांगे, तो उनके साथ मारपीट की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दुकान के भीतर शहीद के परिवार के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद परिवार के साथ सड़क पर मारपीट की गई.

पुलिस ने इस पूरे मामले में ट्रेवल एजेंट गुरनाम सिंह और 9 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस में हुए हमले में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स के पांच, एयरफोर्स का एक और नेशनल सिक्योरिटी ग्रुप का एक जवान शहीद हो गए थे. इनमें DSC के कुलवंत सिंह भी शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×