ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रही डॉक्टर पर मरीजों ने किया हमला

पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें लगातार आ रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही एक महिला डॉक्टर पर मंगलवार को सर्जिकल वार्ड में मरीजों के हमला करने की खबर है. एएनआई की खबर के मुताबिक जब एक मेल डॉक्टर उनके बचाव में आगे आए तो मरीजों ने उनके साथ भी हाथापाई की. डॉक्टर ड्यूटी रूम में जाकर छिप गए और सिक्योरिटी को बुलाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें लगातार आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली में दो महिला डॉक्टरों से कुछ लोगों ने मारपीट की. उन डॉक्टर्स का कसूर सिर्फ इतना था कि वो कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही थीं.

जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो इस वक्त पर डॉक्टर ही हैं जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. कोरोना का इलाज करने वाले कई डॉक्टर अपनी जान तक गंवा चुके हैं, लेकिन ऐसे हालात में भी लोग कुछ डॉक्टर के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.

खतरे में मेडिकल स्टाफ

कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा खतरा मेडिकल स्टाफ को ही है, कई डॉक्टर और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. और ऐसे हालात में उनके साथ बदसलूकी की घटनाएं भी आ रही हैं. दिल्ली में ही राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के दो डॉक्टर मंगलवार को हुई जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें : रियलिटी चेक: गांव में कितना लॉकडाउन, कोरोना की कितनी जानकारी?

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 11,439 हो गए हैं. इसमें से 9756 एक्टिव केस हैं. वहीं 1305 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 377 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नोएडा में नया मामला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×