ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः तेजस्वी के तंज पर JDU का पलटवार, BJP को चिराग की नसीहत

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश ने पराली से पॉल्यूशन पर जताई चिंता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों द्वारा फसल के अवशेष में आग लगाने से होने वाले पॉल्यूशन को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नीतीश ने कहा कि पटना और नालंदा में अधिकतर किसान अपने खेतों से फसल काटने के बाद उसके अवशेष में आग लगा रहे हैं जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है.

नीतीश ने कहा कि इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिये क्योंकि पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा अपने खेतों में आग लगाए जाने के कारण ही आज दिल्ली की दुर्गति हुई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है. कदम न उठाए जाने पर पूरे बिहार में भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शेल्टर होम को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की

बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम (MMC) ने उस गर्ल्स शेल्टर होम के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जहां 34 लड़कियों के यौन शोषण मामला सामने आया था. इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई कर रही है. नगर आयुक्त संजय दूबे की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम में शामिल कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में दस मजदूर हथौड़ी और छेनी के साथ मुजफ्फरपुर शहर के साहू रोड स्थित बालिका गृह पहुंचे और भवन के ऊपरी मंजिल को ढहाना शुरू कर दिया.

एमएमसी ने इस भवन के निर्माण में पारित किए गए नक्शे का उल्लंघन किए जाने पर इसे ध्वस्त करने का आदेश बीती 12 नवंबर को दिया था. उन्होंने बताया कि इस भवन को ध्वस्त करने के लिए एमएमसी की ओर से इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की मां को एक महीने की मोहलत दी गई थी और इसके समाप्त होते ही इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी.

0

बिहार के थानों में वेटिंग रूम के निर्माण के लिए 34.16 करोड़ रुपये की मंजूरी

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्य के सभी 660 थानों में एक-एक वेटिंग रूम बनाए जाने के लिए गुरुवार को कुल 34 करोड़ 16 लाख 16 हजार रूपये के व्यय की मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया, ‘‘मंत्रिपरिषद ने राज्य के सभी थानों में एक-एक वेटिंग रूम के निर्माण की मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल ने राज्य में प्रत्येक थाने के लिए पांच लाख सत्रह हजार छः सौ रूपये का आवंटन किया है. इस तरह सूबे के 660 थानों में आगंतुक कक्ष के निर्माण के वास्ते 34 करोड़ 16 लाख 16 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

मंत्रिपरिषद ने बिहार पुलिस के खचाड़ा हो चुके वाहनों को हटाकर नये वाहनों की खरीद के लिए कुल 58 करोड़ 73 लाख 11 हजार रूपये की स्वीकृति दे की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिर और हनुमान पर बयानबाजी से बचे BJP: चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष और प्रदेश के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम पर बीजेपी को परोक्ष रूप से नसीहत देते हुए कहा कि मंदिर और भगवान हनुमान के बारे में दिये गए बयानो से जनता दिगभ्रमित होती है.

चिराग ने कहा, ‘‘यह समझने की जरूरत है कि एनडीए का एजेंडा हमेशा विकास रहा है. इस पर राम मंदिर के बारे में और भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान के हावी होने से जनता कहीं न कहीं दिग्भ्रमित होती है और निराश होती है क्योंकि वे आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘गलती से जो चोट (पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम) लगी है, वह आगामी लोकसभा चुनाव में हमें और सतर्क करेगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी के कटाक्ष पर जेडीयू का पलटवार

नीतीश कुमार की जेडीयू ने तेजस्वी के तंज पर पलटवार किया है. जेडीयू ने कहा है कि आरजेडी को नीतीश कुमार की चिंता न करने की नसीहत दी है. जेडीयू ने कहा है कि तेजस्वी को पहले उनकी चिंता करनी चाहिए, जो तिहाड़ और होटवार जेल में हैं.

जेडीयू का इशारा आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर था, जो रांची के होटवार और दिल्ली के तिहाड़ जेल में अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें