देशभर में लोगों ने शाम पांच बजते ही अपने घर से बाहर आकर ताली, थाली, घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया किया. इन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ कई जगह पर पटाखे भी बजाए गए.
पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन देशवासियों से शाम 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का आग्रह किया था. पीएम मोदी की इस बात का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर दिया धन्यवाद
नितिन गडकरी ने भी किया डॉक्टरों का शुक्रिया
राजनाथ सिंह ने भी सम्मान में बजाई थाली और ताली
मुंबई में भी कोरोनावायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को लोगों ने कहा शुक्रिया
पंजाब में भी लोगों ने घरों से निकलकर बजाई तालियां
दिल्ली-नोएडा में भी लोग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया
पुलिसवालों ने भी बजाई तालियां
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया था. साथ ही पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का भी आग्रह किया था.
मोदी ने कहा था, "डॉक्टर और सफाई कर्मी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. ये खुद संक्रमित होने का खतरा मोल लेते हुए दूसरों की सेवा कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को ऐसे सभी लोगों को शाम को 5 बजे अपने घर के दरवाजे या खिड़कियों से धन्यवाद करें-ताली बजा कर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)