ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताली-थाली बजाकर बड़ी तादाद में लोगों ने किया डॉक्टरों का शुक्रिया

देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में बज रही तालियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में लोगों ने शाम पांच बजते ही अपने घर से बाहर आकर ताली, थाली, घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया किया. इन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ कई जगह पर पटाखे भी बजाए गए.

पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन देशवासियों से शाम 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का आग्रह किया था. पीएम मोदी की इस बात का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर दिया धन्यवाद

नितिन गडकरी ने भी किया डॉक्टरों का शुक्रिया

राजनाथ सिंह ने भी सम्मान में बजाई थाली और ताली

मुंबई में भी कोरोनावायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को लोगों ने कहा शुक्रिया

पंजाब में भी लोगों ने घरों से निकलकर बजाई तालियां

दिल्ली-नोएडा में भी लोग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिसवालों ने भी बजाई तालियां

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया था. साथ ही पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का भी आग्रह किया था.

मोदी ने कहा था, "डॉक्टर और सफाई कर्मी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. ये खुद संक्रमित होने का खतरा मोल लेते हुए दूसरों की सेवा कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को ऐसे सभी लोगों को शाम को 5 बजे अपने घर के दरवाजे या खिड़कियों से धन्यवाद करें-ताली बजा कर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×