जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल सोमवार को अपने विभागों का बंटवारा किया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर सीएम ने अपने मंत्रियों को संदेश देते हुए कहा कि वे ‘काम करें वरना जनता सबक सिखाएगी. महबूबा यहां सोमवार को पद की शपथ लेने के तुरंत बाद प्रशासनिक कामकाज में जुट गईं.
स्नैपशॉट
किसको मिला कौन सा विभाग
- उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह (बीजेपी)- बिजली विकास, आवास एवं शहरी विभाग
- अब्दुल रहमान भट्ट वीरी (पीडीपी)- सड़क एवं निर्माण और संसदीय मामलों के मंत्री
- हसीब द्राबू- वित्त मंत्रालय, योजना एवं संस्कृति विभाग
- नईम अख्तर (पीडीपी)- शिक्षा विभाग
- सैयद बशारत अहमद बुखारी(पीडीपी)- राजस्व, राहत व पुनर्वास विभाग
- बाली भगत (बीजेपी)- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
- सज्जाद लोन(पीपुल्स कांफ्रेंस)- सामाजिक कल्याण विभाग
- चौधरी जुल्फिर (पीडीपी)- उपभोक्ता मामलों एवं सार्वजनिक वितरण
- चौधरी लाल सिंह (बीजेपी)- वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
- अब्दुल गनी कोहली (बीजेपी)- पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग
सामान्य प्रशासन, गृह, और पर्यटन मंत्रालय किसी को नहीं सौंपे गए हैं क्योंकि ये विभाग महबूबा स्वयं देखेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)