- आज फूलपुर उपचुनाव का परिणाम आ गया
- समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है
- एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल 59,613 वोट से जीतें
- साल 2014 में बीजेपी ने पहली बार जीती थी फूलपुर सीट
- केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई थी फूलपुर सीट
- फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए एक साथ आए एसपी और बीएसपी
- इसी सीट से इलेक्शन जीतकर पीएम बने थे पंडित जवाहर लाल नेहरू
फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत
फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है. एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने 59,613 वोट से जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर अतीक अहमद रहे.
भारी वोटों से जीत के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत का श्रेय अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती और फूलपुर की जनता को दिया. उन्होंने ये भी कहा, “बहन जी (मायावती) का बहुत-बहुत आशीर्वाद था. एक तरह की विचारधारा के सभी पार्टी एक हुए और हमारी जीत हुई.”
हार पर BJP ने क्या कहा!
बीजेपी ने फूलपुर और गोरखपुर दोनों लोकसभा सीटों पर हार की वजह कम वोटिंग बताई है. यूपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, कम वोटिंग की वजह से चुनाव के नतीजों पर असर पड़ा है.
उन्होंने आगे कहा, “हम उन स्थानों पर विश्लेषण करेंगे और काम करेंगे, जहां हमसे कमी रह गई और 2019 के चुनावों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.”
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा, “हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं. हमें इसकी उम्मीद नहीं थी.”
योगी ने आगे कहा कि BSP-SP की जो ये राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को लेकर बनी है, इसके खिलाफ वो भी अपनी रणनीति तैयार करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
फूलपुर उपचुनाव 31वें राउंड की काउंटिंग पूरी
31वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 57,148 वोटों से आगे चल रहे हैं.
फूलपुर उपचुनाव 28वें राउंड की काउंटिंग पूरी
28वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 47,351 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राहुल गांधी ने उम्मीदवारों को दी बधाई
राहुल गांधी ने कहा, “आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. नतीजों से साफ है कि मतदाताओं में बीजेपी के प्रति बहुत गुस्सा है. वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा हो. कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा.”
फूलपुर उपचुनाव 26वें राउंड की काउंटिंग पूरी
26वें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल से 39,681 वोटों से आगे चल रहे हैं.