ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट बंद होने के खिलाफ याचिका, आज सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

याचिका में नोट बंद होने सो आम लोगों को होने वाली परेशानी का दिया हवाला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार के 500-1000 रुपये के नोट बंद करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गईं है. यह याचिका वकील संगम लाल पांडेय ने दाखिल की हैं.

याचिका की सुनवाई आज (गुरुवार) को सुप्रीम कोर्ट करेंगी. याचिका में वकील संगम ने सरकार के इस फैसलें से आम लोगों को होने वाली परेशानी का हवाला दिया है.

याचिका में कहा गया है कि सरकार के इस फैसलें से अस्पताल में मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. मरीजों के पास खुले पैसे नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है.

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि 9-11 नवंबर के बीच हजारों लोगों के घर में शादियां हैं. अब सरकार ने नोट बंद कर दिए हैं तो शादी में खर्चा कैसे करें.

पढ़े- पेटीएम के एड में दिखे PM: केजरीवाल ने पूछा ‘क्या डील है?’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×