ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

ईद मनाने में कश्मीरियों को कोई दिक्कत नहीं होगी, PM ने दिया भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संबोधन

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत सरकार का जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लेने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश हो गया, जबकि लद्दाख विधानसभा के बिना केंद्र शासित प्रदेश बन गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

8:50 PM , 08 Aug

'आइए हम नए भारत के साथ नए जम्मू-कश्मीर और नए लद्दाख का निर्माण करें'

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनेक जवान अफसर और निर्दोष नागरिक शहीद हुए हैं. बाकी देश से भी हजारों ने जान दी है. इन सबका सपना था, शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का उनके सपनों को हमें मिलकर पूरा करना है. जब यहां शांति और खुशहाली आएगी तो विश्व शांति के प्रयासों को मजबूती मिलेगी. 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बहनों और भाइयों से अपील करता हूं कि हम दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का जज्बा कितना ज्यादा है. आइए हम नए भारत के साथ नए जम्मू-कश्मीर और नए लद्दाख का निर्माण करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:45 PM , 08 Aug

आर्टिकल 370 से मुक्ति एक सच्चाई है

कुछ लोग फैसले के पक्ष में तो कुछ विरोध में हैं. मैं मतभेद और आपत्तियों का सम्मान करता हूं. मेरा आग्रह है कि वो देश हित में काम करें. जम्मू-कश्मीर के विकास में मदद करें. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की चिंता पूरे देश की चिंताउनकी तकलीफों से हम अलग नहीं हैं.  
आर्टिकल 370 से मुक्ति एक सच्चाई है. सच्चाई ये भी है कि इस समय ऐहतियात के तौर पर कुछ कदम उठाने की जरूरत थी. उनके कारण जो परेशानी हो रही है, उसका सामना भी वहीं के लोग कर रहे हैं. पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग डट कर खड़े हुए हैं. ये सब अच्छा जीवन के अधिकारी हैं. उन्हें मौका मिले, ये उनका हक है. हमें उन सबपर गर्व है.
0
8:42 PM , 08 Aug

ईद मनाने में कश्मीरियों को कोई दिक्कत नहीं होगी, PM ने दिया भरोसा

मैं भरोसा देता हूं कि हालात सामान्य हो जाएंगे, परेशानी कम हो जाएगी. ईद का त्यौहार है, मेरी ओर से शुभकामनाएं. सरकार ध्यान रख रही है कि ईद पर कोई परेशान न हो. जो राज्य से बाहर रहते हैं और ईद पर घर जाना चाहते हैं, उन्हें सरकार हर संभव मदद कर रही है. 
जम्मू-कश्मीर देश का मुकूट है. इसकी रक्षा के लिए राज्य के अनेक बेटों-बेटियों ने बलिदान दिया. मौलवी गुलामदीन ने 65 की लड़ाई में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बारे में भारतीय सेना को बताया था.
कारगिल के कर्नल वांगचुक ने बलिदान दिया, उन्हें महावीर चक्र मिला. राजौरी की रुक्साना कौसर ने बड़े आतंकी को मार गिराया था, उन्हें कीर्ति चक्र मिला था. पुंछ के शहीद औरंगजेब जिनकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, उनके दोनों भाई सेना में हैं.  
8:36 PM , 08 Aug
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संबोधन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Aug 2019, 7:23 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×