ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का बंगाल के लोगों से संवाद, बोले-सबका विकास करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल के लोगों ने भी पीएम का स्वागत शंख बजाकर किया. पीएम ने इस मौके पर कहा- पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं, लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं’.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा हमें सबका साथ सबका विकास करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने इस मौके पर लोगों से कोरोना से बचकर रहने की भी सलाह दी.

हम सब कोरोना के संकट के बीच दुर्गा पूजा मना रहे हैं, इस बार सब लोगों ने अदभुत साहस दिखाया. मेरा आप लोगों से आग्रह है कि मां की पूजा के साथ दो गज की दूरी का  पालन करेंगे और मास्क जरूर लगाएंगें. 

पीएम मोदी का बंगाल के लोगों से ये संवाद बेहद खास है, क्योंकि कुछ ही महीनों में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. पीएम ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा-

22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो, चाहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो. देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×