प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ रूपे कार्ड फेज-2 लॉन्च किया है. इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रूपे नेटवर्क का फायदा उठा सकेंगे.
बता दें कि पिछले साल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने रूपे कार्ड फेज-1 लॉन्च किया था. पहले फेज में भारतीय नागरिकों को रूपे कार्ड का इस्तेमाल कर भूटान में एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा,
- ''सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है.''
- ''मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल रूपे ट्रांजेक्शन हो चुके हैं अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो ये आंकड़ा इसे भी अधिक होता. आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं.''
वहीं भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मुझे भरोसा है कि भारत महामारी से बहुत मजबूत होकर निकलेगा.''
भूटानी पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ''भूटान को वैक्सीन उपलब्ध कराने के आश्वासन के लिए हम आपके और आपकी सरकार के आभारी हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)