ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM के साथ बैठक में बोले केजरीवाल- प्रदूषण से बढ़े कोरोना केस

कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने बताया कि उनके राज्य में केस बढ़ने के पीछे क्या कारण रहे हैं. इसी क्रम में कोरोना कैपिटल बन चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना मामले बढ़ने के कई कारण रहे. उन्होंने इसके लिए प्रदूषण और पराली जलने को भी जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पराली को लेकर केजरीवाल की पीएम से अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि दिल्ली में 10 नवंबर को 8600 केस आए, जो तीसरी सबसे बड़ी पीक थी. केजरीवाल ने बताया कि उसके बाद से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम होता नजर आ रहा है. तीसरी वेव के कई कारण रहे. जिनमें प्रदूषण भी एक कारण था. इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी से पराली जलाने को लेकर होने वाले प्रदूषण के बारे में भी चर्चा की और पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्यों को पराली के लिए बायो डीकंपजोर के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए.

इसके अलावा केजरीवाल ने पीएम से कहा कि जब तक दिल्ली में कोरोना की तीसरी वेव खत्म नहीं हो जाती है तब तक केंद्र के अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड्स को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखा जाए.

सीएम ठाकरे बोले- तैयार है टास्क फोर्स

पीएम के साथ हुई इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला से लगातार संपर्क में हैं. ठाकरे ने पीएम को बताया कि, राज्य ने वैक्सीन के वितरण को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. जो पूरे वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर नजर रखेगी.

0

खट्टर ने कहा- पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन

बैठक में कोरोना वायरस वैक्सीन पर भी चर्चा हुई. मीटिंग के बाद सीएम खट्टर ने कहा, “हमें आम जनता के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रैटेजी बनाने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये सभी के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकेगा. पहले फेज में, स्वास्थ्य कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें