ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘स्टार्ट-अप’ वालों की तो निकल पड़ी

पीएम मोदी ने युवाओं को कारोबार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दी कईं सहूलियतें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 जनवरी को ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ के लिए एक्शन प्लान लॉन्च किया. इस योजना से देश में स्टार्ट-अप यानि नए कारोबारों को शुरू करने में सरकार की तरफ से मिलने वाली कई सहूलियतों का ऐलान किया गया है.

इस योजना की शुरुआत से कारोबार जगत और नए कारोबारियों को अपना नया कारोबार शुरू करने में काफी मदद मिलेगी.

स्नैपशॉट

‘स्टार्ट-अप इंडिया’ लॉन्च पर पीएम मोदी का ऐलान

  • वैश्विक स्तर पर पहचाने बनाने लायक स्टार्ट अप्स को सरकार 10 करोड़ रुपये की मदद देगी.
  • ‘अटल इनोवेशन मिशन’ की शुरुआत होगी.
  • तीन साल के लिये मुनाफे को इनकम टैक्स से मुक्ति दी जाएगी.
  • स्टार्टअप के लिए अगले चार सालों में हर साल 500 करोड़ रुपए के साथ मिलेगी क्रेडिट गारंटी स्कीम.
  • वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये 10 हजार करोड़ा डेडिकेटेड फंड दिया जाएगा.
  • स्टार्टअप की फीस में 80 फीसदी की कटौती.
  • 1 अप्रैल से स्टार्टअप का फॉर्म मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगा.
  • स्टार्टअप का अब तीन साल तक कोई निरीक्षण नहीं होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्शन प्लान लॉन्च करते हुए कहा कि चाय बेचने वाला मोदी कुछ कर पाए या ना कर पाए, लेकिन देश के करोड़ों नौजवान कुछ करें यह मेरी उम्मीद है.

इशारों में कांग्रेस पर ली चुटकी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपको यह बताना होगा कि हमें क्या नहीं करना है. पिछले 70 सालों में हमने बहुत कुछ किया है और हम कहां पहुंचे? इस बार न करने का फैसला करें तो ये लोग 10 साल में देश को कहां पहुंचाएंगे.

जो जोखिम लेते हैं वही कामयाब होते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि विचारों के साथ जुट जाना जरूरी होता है, ऐसा करने वाले ही एक दिन कमाल करते हैं. मोदी ने भारत की खोज करने वाले कोलंबस का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया को लगता है ये पागल है, लेकिन जो करता है वही जानता है कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप करने वालों को सफलता जोखिम लेने की क्षमता और कुछ नया साहस दिखाने के इरादे से मिलती है.

मोदी ने युवा कारोबारियों से बात करते हुए कहा कि आप लोगों को देखकर मैं सोचता हूं कि एक चाय बेचने वाले ने होटल चेन की शुरुआत करने का विचार क्यों नहीं किया.

पीएम ने कहा कि भारत में बड़ी मात्रा में अनाज, फल-फूल, सब्जियां खराब हो जाती हैं, हमें ऐसी टेक्नोलॉजी पर ध्यान देना होगा जिससे इनका संरक्षण किया जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो दुनियाभर में करोड़ों लोगों का पेट भर जाएगा.

भारत जैसा जुगाड़ दुनिया में कहीं नहीं

मोदी ने कहा कि हमें आईटी के दायरे से बाहर निकल कर भी इनोवेशन करना होगा. भारत जैसा ‘जुगाड़’ दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा. लेकिन जुगाड़ से सिर्फ अपनी समस्या का समाधान ढूंढा जाता है, सबके लिये समाधान पर काम करना होगा.

नौकरी ढूंढ़ने की मानसिकता से बाहर निकलें युवा

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को नौकरी ढूंढने की मानसिकता से बाहर निकलना होगा और नौकरी देने की मानसिकता को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हमारी कंपनी में हजारों लोग काम करें, अगर हम पांच लोगों को भी काम दे पाते हैं तो उसी से हमारे देश का विकास हो जाएगा.

समस्याएं है तो भारत के पास दिमाग भी तो हैं

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास करोड़ों समस्याएं हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि समस्याओं से दस गुना ज्यादा दिमाग भी हमारे पास हैं. हर स्टार्ट-अप में आने वाली समस्या के समाधान का इरादा भी होना चाहिये. किसी की जिंदगी में आने वाले बदलाव से संतोष मिलता है.

पीएम ने भारत की युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा हमारा देश सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. अगर हम देश के लिये कुछ करने का सपना लेकर चलें तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी आज दुनिया की सबसे बड़ी चिंता है, क्या भारत इस क्षेत्र में काम कर सकता है.

उन्होंने कहा कि हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के लिये भी एप्लीकेशन तैयार करना चाहिये, जिससे इसका निर्माण करने वालों से सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्ट-अप की दुनिया सिर्फ तकनीकी तक ही सीमित नहीं है इसके अलावा भी बहुत कुछ किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×