ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की भतीजी से झपटमारी मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पहले आरोपी के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से झपटमारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दावा किया गया था कि जल्द दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. पीएम मोदी की भतीजी दमयंती से छीना गया सामान भी पहले ही बरामद हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक दूसरे आरोपी का नाम बादल है. जिसे दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की घड़ी और कुछ दस्तावेज भी इस आरोपी से बरामद हुए हैं.
0

क्या था पूरा मामला?

यह पूरी घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे के आसपास की है. घटना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी ऑटो में सवार थीं. जैसे ही वह दिल्ली के गुजराती समाज भवन के पास परिवार के साथ ऑटो से उतरने लगीं, पीछे से आ रहे दो स्कूटी सवार झपटमारों ने उन पर झपटमारी कर दी. जिसके बाद वो उनका पर्स लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में की. जहां उन्होंने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. उन्होंने कहा,

“मैं परिवार के साथ अमृतसर से दिल्ली आई थी. मुझे सिविल लाइन्स इलाके में स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचना था. जैसे ही मेरा ऑटो भवन के गेट के सामने पहुंचा, स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने मेरे ऊपर झपट्टा मार दिया.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि ‘जैसे ही मैं कुछ समझ पाती, बदमाश वहां से फरार हो गए.’ पीड़िता के मुताबिक उनके पर्स में करीब 50 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और कई जरूरी कागजात थे.

बता दें कि संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई. पीएम की भतीजी का मामला होने के चलते एक्शन और तेजी से लिया गया और कुछ ही घंटों में दोनों झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली में आए दिन झपटमारी की कई घटनाएं होती हैं, जिनमें से ज्यादातर मामलों में झपटमार नहीं पकड़े जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×