प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण एशिया को स्वस्थ बनाने की दिशा में हमें दुनिया के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए.
ट्वीट कर दी सलाह
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से जुड़े दो ट्वीट किए. पहले में उन्होंने कहा कि
हमारा ग्रह COVID19 नॉवेल कोरोनावायरस से जूझ रहा है. विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण एशिया, जहां दुनियाभर से आए लोग रहते हैं, उसे यह तय करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ रहें.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने दुनिया के सामने मिसाल पेश करने और मिलजुल कर काम करने की सलाह दी.
मैं दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों की लीडरशिप को कहना चाहता हूं कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करें. हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने लोगों को स्वस्थ रखने पर चर्चा कर सकते हैं. हमें मिलजुल कर अपने ग्रह को स्वस्थ रखने की दिशा में दुनिया के सामने एर मिसाल रखनी चाहिए.
कोरोनावायरस पर राहुल-प्रियंका भी बोले
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि
कोरोनावायरस एक बड़ी समस्या है. इसे नजरअंदाज करना इसका समाधान नहीं है. अगर मजबूत कदम ना उठाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था बरबाद हो जाएगी. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी कर कोरोना से लड़ने की सलाह दी है.
कोरोनावायरस का कहर जारी है. चीन से फैली इस बीमारी ने यूरोप, अमेरिका समेत ज्यादातर दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. भारत में अब तक कोरोना से जुड़े 75 मामले सामने आ चुके हैं.
SAARC में आते हैं ये देश
सार्क दक्षिण एशिया के देशों के बीच काम करने वाला क्षेत्रीय संगठन है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका आते हैं. ये संगठन क्षेत्रीय स्तर पर देशों में परस्पर तालमेल को बढ़ावा देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)