ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने कहा शुक्रिया, फिर दोहराया-सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं

पीएम मोदी ने लोगों से मुश्किल समय में एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आपको सोशल डिस्टेंसिंग में बांध लेने की भी अपील की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का देशभर में समर्थन देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू वाले दिन शाम पांच बजे लोगों अपने घरों से बाहर निकलकर ताली-थाली बजाकर डॉक्टरों और सफाईकर्मियों का धन्यवाद किया. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का आभार व्यक्त किया है.

पीएम ने ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले हर व्यक्ति को देशवासियों ने एक मन होकर धन्यवाद किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार... "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से मुश्किल समय में एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आपको सोशल डिस्टेंसिंग में बांध लेने की भी अपील की है.

पीएम मोदी ने कहा-

ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें.

पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन देशवासियों से शाम 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का आग्रह किया था. पीएम मोदी की इस बात का असर पूरे देश में देखने को मिला. देशभर में लोगों ने शाम पांच बजते ही अपने घर से बाहर आकर ताली, थाली, घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया किया. इन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ कई जगह पर पटाखे भी बजाए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×