साल के आखिरी मन की बात प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ये ऐलान किया है कि 16 जनवरी से स्टार्ट अप इंडिया प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया जाएगा.
स्टार्ट अप इंडिया- स्टैंड अप इंडिया
पीएम मोदी ने देश को याद दिलाया कि उन्होंने इसका जिक्र 15 अगस्त को लाल किले से किया था.
हमें यह सोचना होगा कि क्या भारत स्टार्ट अप कैपिटल बन सकता है. 16 जनवरी को स्टार्ट अप-स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम का खाका तैयार किया जाएगा. इसमें आईआईटी, आईआईएम, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, और एनआईटी को लाइव कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा.
पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि स्टार्ट अप केवल तकनीकी क्षेत्र के लिए ही नहीं है. हर क्षेत्र में स्टार्ट अप शुरू किया जा सकता है.
राज्य सरकारों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर हिस्से में स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम शुरू किया जाए.राज्य सरकारों से भी इस बारे में आग्रह करूंगा ताकि यह केवल कुछ शहरों तक सीमित न रह जाए.
विकलांगों को दिव्यांग बुलाएं
विकलांगों के दर्द की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्यों न हम इनके लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग करें.
पीएम मोदी ने कहा कि “किसी हादसे में शिकार होने के कारण कुछ लोग अपना कोई अंग गंवा देते हैं, कुछ को जन्मजात क्षति रह जाती है. ऐसे लोगों के लिए कभी हैंडिकैप, कभी डिसेबल तो कभी स्पेशियली एबल्ड पर्सन जैसे शब्द समाज में प्रचलित हैं”
पीएम मोदी ने देशवासियों से पूछा कि क्यों न हम इनके लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग करें क्योंकि प्रकृति ने इन्हें कोई न कोई विशेष योग्यता जरूर दी होती है.
नरेंद्र मोदी ऐप से सीधे पीएम से जुड़िए
पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे नरेंद्र मोदी ऐप पर उन्हें सुझाव भेजें. इन सुझावों के आधार पर उन्हें देशवासियों की भावना को समझने में सहजता होगी और देश की समस्याओं के निराकरण में सहयोग मिल सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)