महामारी कोरोनावायरस से निपटने की एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी रविवार शाम पांच बजे SAARC देशों की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सार्क देश एकजुट हो रहे हैं! 15 मार्च शाम पांच बजे. कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी सभी सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे. ’’
SAARC देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से पहले PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मुझे भरोसा है कि हमारे एक साथ आने से प्रभावी परिणाम मिलेंगे और हमारे नागरिकों को फायदा होगा."
पीएम मोदी ने सार्क देशों के सामने रखा था प्रस्ताव
मोदी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन’ (दक्षेस) देशों को एक संयुक्त रणनीति तैयार किए जाने का प्रस्ताव दिया था. इस सुझाव का पाकिस्तान समेत सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था. पीएम की अपील का श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान की सरकार ने स्वागत किया.
हालांकि, इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान का जवाब देर से रात में आया. पाक विदेश प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि कोविड-19 के खतरे से वैश्विक और क्षेत्रीय स्तरों पर समन्वित कोशिशों के जरिए निपटने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘हमनें बताया है कि स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार (जफर मिर्जा) इस मुद्दे पर दक्षेस सदस्य देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’
बता दें, कोरोनवायरस से पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 1.50 लाख के पार हो गई है और 5600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 73,731 लोग ठीक हो चुके हैं, फिर भी 71,242 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)