ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID: बाइडेन-मोदी के बीच हुई बात, भारत का मेडिकल सप्लाई पर जोर

भारत की मदद के लिए PM मोदी ने बाइडेन का शुक्रिया अदा किया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी के लगातार जारी कहर के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को एक-दूसरे से फोन पर बात की. पीएम मोदी के मुताबिक, उनके और बाइडेन के बीच दोनों देशो में COVID-19 के हालात पर विस्तार से बातचीत हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अमेरिका भारत को जो मदद मुहैया करा रहा है, उसके लिए उन्होंने बाइडेन का शुक्रिया अदा भी किया.

इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया, ''अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मेरी चर्चा ने वैक्सीन के कच्चे माल और दवाओं की सुगम सप्लाई चेन्स के महत्व को भी रेखांकित किया. भारत-अमेरिका हेल्थ पार्टनरशिप COVID-19 की वैश्विक चुनौती का समाधान कर सकती है.''

इस बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने प्रतिबद्धता जताई है कि COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका करीब से साथ मिलकर काम करेंगे.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संकल्प लिया है कि अमेरिका और भारत अपने नागरिकों और अपने समुदायों के स्वास्थ्य की रक्षा की कोशिश में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×