ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: PM मोदी के काशी आगमन पर MGKVU के पत्रकारिता विभाग ने टाली परीक्षा

PM Varanasi Visit: एग्जाम को 14, 16 और 18 जुलाई की सुबह 11 बजे से कराने का फैसला लिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी, गुरुवार 7 जुलाई को काशी (Varanasi) दौरे पर हैं. मोदी लगभग 4 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 1700 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने मोदी गुरुवार दोपहर काशी पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत के लिए काशी सजधज कर तैयार है, सड़कों से लेकर गलियों तक को चमकाया गया है. आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर जमीन से लेकर आसमान तक की निगरानी कराई जा रही है. इसी बीच वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से जारी किए गए नोटिस ने सबको चौंका दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विभाग द्वारा जारी की गई नोटिस में लिखा है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीए ऑनर्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 6, 7 और 8 जुलाई को प्रस्तावित थीं. गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे की वजह से परीक्षाओं को स्थगित किया गया है.

PM Varanasi Visit: एग्जाम को 14, 16 और 18 जुलाई की सुबह 11 बजे से कराने का फैसला लिया गया है.

पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने नोटिस जारी कर परीक्षा को टालने की जानकारी छात्रों को दी. जारी की गई नोटिस के मुताबिक विभाग के बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष की परीक्षा अब 14 जुलाई को होगी.

वहीं बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की परीक्षा अब 16 जुलाई को होगी. प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को 18 जुलाई को बुलाया गया है.

0

जिम्मेदारों का क्या कहना है?

पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के प्रभारी डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि

6 जुलाई को बीएड की परीक्षा प्रस्तावित थी, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा पहले से ही प्रस्तावित था. इसके कारण छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय आने में परेशानी होती. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और पुलिस की सुरक्षा तैनात की गई है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही नोटिस जारी कर छात्रों को सूचना दे दी.

उन्होंने आगे बताया कि 10 जुलाई को रविवार है, इस वजह से एग्जाम को 14, 16 और 18 जुलाई की तिथि पर सुबह 11 बजे से कराने का फैसला लिया गया है.

विभाग के परीक्षा टालने की नोटिस विभाग द्वारा छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई थी, इसके जरिए छात्रों को सूचना मिली थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिम्मेदारों का मानना है कि अब नोटिस बोर्ड पर इस तरह की सूचना नहीं लगाई जाती. आवश्यकता अनुसार विश्वविद्यालय ने ग्रुप बना रखे हैं. उसी पर नोटिस या सूचना डाली जाती है. इस तरह से आसानी से सबको इसकी जानकारी भी हो जाती है.

फरवरी में दौरे पर आए थे पीएम, परीक्षार्थियों के सामने खड़ा हुआ था संकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में वाराणसी का दौरा करने आए थे. इस दौरान एलएलबी, बीएड समेत कई परीक्षाएं चल रही थी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के अंदर चलने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. इस दौरान कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छूटने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×