ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ‘मन की बात’ में रखेंगे कोरोना वायरस पर विचार

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सुबह 11 बजे से मन की बात कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे. 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा के बाद यह मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड है. इसका फोकस कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थितियों पर होगा.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी. मन की बात कार्यक्रम का हिंदी में प्रसारण होने के बाद स्थानीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते 30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो तिहाई मौतें यूरोप में हुई हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 185 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. यह किसी भी 24 घंटे का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

संक्रमण का केंद्र अब चीन से हटकर यूरोप बन चुका है. वहां इटली में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्पेन में पांच हजार से भी ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है.

अगर संक्रमण के मामलों की बात करें, तो अमेरिका में 1,23,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यह दुनिया के किसी भी देश का कोरोना से संक्रमित लोगों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

भारत में कुल 909 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र और केरल पर पड़ी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पीएम सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन नाम के फंड की स्थापना भी की है. इसमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोग पैसे के तौर पर अपना सहयोग कर सकते हैं.

पढ़ें ये भी: शहरों से गांव भागते लोगों के लिए राज्य सरकारों ने किए ये ऐलान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें