ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM नरेंद्र मोदी 14 जून को जाएंगे पुणे, भेंट की जाएगी खास 'तुकाराम महाराज पगड़ी'

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पुणे के मशहूर पगड़ी निर्माता गिरीश मुरुड़कर एक खास पगड़ी बना रहे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 जून को पुणे दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी पुणे से सटे तीर्थ क्षेत्र देहू में स्थित जगतगुरु संत तुकाराम महाराज के शिला मंदिर का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक विशेष पगड़ी बनाई जा रही है, जो उन्हें पुणे आने पर भेंट की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम के लिए बन रही 'तुकाराम महाराज पगड़ी'

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पुणे के मशहूर पगड़ी निर्माता गिरीश मुरुड़कर (Girish Murudkar) बेहद खास पगड़ी बना रहे हैं. देहू संस्थान के ट्रस्टियों की प्रमुख मांग पर प्रधानमंत्री के लिए 'तुकाराम महाराज पगड़ी' बनाई जा रही है.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पुणे के मशहूर पगड़ी निर्माता गिरीश मुरुड़कर एक खास पगड़ी बना रहे हैं

गिरीश मुरुड़कर बना रहे पीएम मोदी के लिए पगड़ी

(फोटो:क्विंट)

पगड़ी की ये है खासियत

इस पगड़ी की खास बात है कि इसपर संत तुकाराम महाराज द्वारा लिखे अभंग की कुछ लाइनें लिखी गई है. साथ ही पगड़ी पर विट्ठल भगवान की प्रतिमा भी बनी है. सफेद कलर की यह पग काफी आकर्षित लग रही है. इस पगड़ी पर तुलसी की माला लगाई गई है साथ ही रेशम के कपड़े से यह पगड़ी बनाई गई है.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पुणे के मशहूर पगड़ी निर्माता गिरीश मुरुड़कर एक खास पगड़ी बना रहे हैं

पगड़ी पर विट्ठल भगवान की प्रतिमा

(फोटो:क्विंट)

गिरीश मुरुड़कर द्वारा इससे पहले भी कई आकर्षित पगड़ियां प्रधानमंत्री के लिए बनाई गई है. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. एक बार फिर झेंडेवाले पीएम मोदी के लिए खास पगड़ी बना रहे हैं. पीएम मोदी को कार्यक्रम के दौरान ये पगड़ी भेंट की जाएगी.

इनपुट- अविनाश पर्बत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×