ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने कहा- मोदी बातचीत चाहते हैं, भारत ने किया इनकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने भारत को लेकर कई बयान दिए है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को खत लिखकर बधाई दी है. पाकिस्तान के नए नवेले विदेश मंत्री एस एम कुरैशी दावा किया कि पीएम मोदी ने बातचीत का प्रस्ताव दिया है.

लेकिन भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बधाई संदेश तो भेजा है, लेकिन इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान की सरकार ने कामकाज संभाल लिया है. लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को बनाया है. कुरैशी वही शख्स हैं जो 2008 में मुंबई हमलों के वक्त भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे. कुरैशी ने भी कहा कि वो भारत के साथ हर मामले पर बातचीत को तैयार हैं. उनके मुताबिक चर्चा के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई भी देश दुस्साहस करने की हालत में नहीं

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा

“हम पड़ोसी हैं. हमारे पास लंबे समय से चलने वाले मुद्दे हैं. हम दोनों इन परेशानियों को जानते हैं. लेकिन बातचीत में शामिल होने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. किसी भी तरह का दुस्साहस किसी भी देश के हक में नहीं ”
एसएम कुरैशी, विदेश मंत्री, पाकिस्तान
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर को मुद्दा मानना होगा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कश्मीर को भी लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के सामने कई जटिल मुद्दे हैं, उन्हें हल करने में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हमें स्वीकार करना चाहिए कि कश्मीर विवादित मुद्दा है.

ये भी पढे़ं- इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×