फिलीपींस की राजधानी मनीला में पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पहले केंद्र में रही यूपीए सरकार की आलोचना की है. उन्होंने एक बार फिर देश से बाहर भी कोयला घोटाला और 2जी स्कैम का जिक्र कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है.
मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''2014 से पहले खबरें आती थीं, कितना गया कोयले में गया, कितना गया 2 जी में... अब 2014 के बाद से मोदी से पूछा जाता है, मोदी जी कितना आया.''
मोदी ने कहा, ''हम देशहित में फैसले ले रहे हैं. सफलता-विफलता की चिंता नहीं है.'' उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है. हमलोग दुनिया को देने वाले हैं, लेने और छीनने वाले नहीं.
‘जिससे भी मिले, उसे अपना बना लिया’
आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ''अगर आपसे मिले बिना वापस चला जाता, तो ये मेरे लिए अजीब होता. मैं जहां भी जाता हूं, वहां भारतीयों से जरूर मिलता हूं. हम जहां भी गए, जिससे भी मिले, उसे अपना बना लिया.''
मोदी ने मनीला में भारतीय समुदाय से कहा कि हमारी कोशिशों का मकसद भारत का कायाकल्प करना है. साथ ही यह तय करना है कि हमारे देश में हर चीज दुनिया के मानक के बराबर की हो.
'शांति हमारा स्वभाव'
मनीला में भारतीय समुदाय के बीच मोदी ने कहा, ''भारत महात्मा गांधी की भूमि है और शांति हमारा स्वभाव है. शांतिसेना में सबसे ज्यादा योगदान हमारे सैनिकों का है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत बुद्ध और गांधी की धरती है. हम वो लोग हैं, जिन्होंने शांति को जिया है, उसे पचाया है और बढ़ाया है. इसीलिए हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही है. पूरब के देशों में राम और बुद्ध के प्रति श्रद्धा है.''
‘जनधन’ योजना का गुणगान
प्रधानमंत्री ने मनीला में जनधन योजना का जमकर गुणगान किया. उन्होंने कहा, ''हमने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की. मैंने कहा कि हर भारतीय को बैंक में एंट्री का हक मिलना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''पहले गरीबों को बैंक के बाहर गार्ड देखकर डर लगता था. मैंने गरीबों को देखा है, लेकिन अमीरों की गरीबी को भी देखा है. आज उन जनधन अकाउंट्स में 67 हजार करोड़ों रुपए जमा हैं. पहले वे गेहूं या घर के किसी कोने में पैसे छिपा कर रखते थे. लेकिन आज शान से बैंकिंग सिस्टम का लाभ उठा रहे हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)