ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने संबोधन में J&K के विकास का रोडमैप दिया-10 बड़ी बातें

जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने सरकार का पक्ष रखा

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने सरकार का पक्ष रखा. पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का नुकसान हो रहा था और इसकी चर्चा भी नहीं हो रही थी. पीएम ने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इस आर्टिकल का इस्तेमाल पाकिस्तान कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए कर रहा था. कश्मीरियों के लिए पीएम ने ये कहा कि ईद पर किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी, सरकार इस बात का खयाल रख रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग घर से दूर हैं, उन्हें घर (कश्मीर) पहुंचाने की हरसंभव कोशिश हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा, जानिए 10 बड़ी बातें

  • आर्टिकल 370 और 35 A ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया.
  • हालात ठीक होने के बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस कर दिया जाएगा. लेकिन लद्दाख केंद्र शासित राज्य बना रहेगा.
जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने सरकार का पक्ष रखा
  • जम्मू-कश्मीर के 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग संसद से बनने वाले कानूनों के लाभ से वंचित रह जाते थे. देश के सभी राज्यों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के बच्चे इससे वंचित थे. दूसरे राज्यों में बेटियों को जो हक मिलते हैं, वो सारे हक जम्मू कश्मीर की बेटियों को नहीं मिलते थे. अब ये सारे अधिकार हर एक नागरिक को मिलेंगे.
  • देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के कर्मचारी इससे वंचित थे. देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा नहीं है. अब ऐसा नहीं रहेगा.
  • राज्य के कर्मचारियों को, जम्मू-कश्मीर पुलिस को, दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलेंगी. अभी केंद्र शासित प्रदेशों में अनेक ऐसी वित्तीय सुविधाएं हैं, जैसे एलटीसी, हाउस रेंट अलाउंस, बच्चों की शिक्षा के लिए एजुकेशन अलाउंस, हेल्थ स्कीम जैसी अनेक सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों को और पुलिसकर्मियों को नहीं मिलती हैं. ऐसी सुविधाओं का तत्काल रिव्यू कराकर जल्द ही जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों को ये सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने सरकार का पक्ष रखा
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सभी केंद्रीय और राज्य के सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के पर्याप्त मौके मिलेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की पब्लिक सेक्टर यूनिट और प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियों की ओर से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • हम चाहते हैं, जल्दी चुनाव हों और नए विधायक और सीएम बनें. आपको अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा. पंचायत चुनाव की तरह विधानसभा के चुनाव भी होंगे. 4-5 महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव में जो लोग चुन कर आए वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार देश के सामने सरकार का पक्ष रखा
  • कश्मीर में दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनने की संभावना है. कश्मीर में स्थिति सामान्य होंगी तो देश ही नहीं दुनिया भर के लोग फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे.
  • जम्मू-कश्मीर के जवान अंग्रेजी जानते हैं, डिजिटल इंडिया से जुड़कर उन्हें रोजगार मिलेगा. स्पोर्ट्स की दुनिया में आगे बढ़ने का सपना देखने वाले यूथ को मदद मिलेगी. नए स्टेडियम, आधुनिक ट्रेनिंग से दुनिया को अपना टैलेंट दिखा पाएंगे युवा.
  • लद्दाख में सोलो नाम का पौधा मिलता है. ये पौधा ऊंचाई पर रहने वालों के लिए संजीवनी का काम करता है. कम ऑक्सीजन वाली जगह पर ये शरीर के प्रतिरोध क्षमता को बनाए रखने का काम करता हैइसे दुनिया भर में बिकना चाहिए. ऐसे अनगिनत पौधे, हर्बल प्रोडक्ट बिखरे पड़े हैं जम्मू-कश्मीर में इनकी पहचान होगी तो इसका लाभ होगा. एक्सपोर्ट, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े लोगों से आग्रह है कि यहां के प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें