ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरिस में PM मोदीः INFRA का मतलब IN से INDIA और FRA से FRANCE

पेरिस में पीएम मोदी ने किया भारतीय समुदाय को संबोधित

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दो दिन के दौरे पर फ्रांस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित किया. UNSECO बिल्डिंग में दिए गए अपने भाषण में, पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि 75 दिन के अंदर ही कैसे उनकी सरकार ने कई अहम फैसले लिए.

ट्रिपल तलाक कानून को गिनाते हुए पीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले सालों में देश से कई कुरीतियों को दूर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और फ्रांस के रिश्ते पर बोले पीएम मोदी

  • आजकल हम 21वीं सदी के INFRA की बात करते हैं. IN प्लस FRA यानी INDIA और FRANCE का Alliance
  • Solar Infra से लेकर Social Infra तक, Technical Infra से लेकर Space Infra तक, Digital Infra से लेकर Defence Infra तक, भारत और फ्रांस का Alliance मजबूती से आगे बढ़ रहा है
  • हमने Imperialism, Fascism और Extremism का मुकाबला भारत में ही नहीं बल्कि France की धरती पर भी किया है
  • हमारी दोस्ती ठोस आदर्शों पर बनी है. दोनों देशों के चरित्र का निर्माण ‘लिबर्टी, इक्वलिटी और फ्रेटरनिटी’ के साझा मूल्यों से हुआ है
  • इसी तरह चाइल्ड प्रोटेक्शन और हेल्थ के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं. आज इस बात की भी बहुत चर्चा है कि इस बार हमारी संसद का सत्र पिछले 6 दशकों में सबसे ज्यादा प्रोडेक्टिव था
  • अब भारत में अस्थायी व्यवस्था नहीं है. गांधी और बुद्ध की धरती, राम और कृष्ण की भूमि से अस्थायी को निकालने में 70 साल लगे.
0
मोदी जब लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब हॉल ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारों से गूंज उठा.

पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

  • पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है.
  • पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट भारत में खुले हैं.
  • पिछले पांच सालों में हमने देश से अनेक कुरीतियों को दूर किया है. ट्रिपल तलाक की अमानवीय कुरीति को खत्म कर दिया गया है.
  • बाल संरक्षण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं.
  • भारत में अब भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर लगाम कसी जा रही है.
  • नई सरकार बनते ही जल शक्ति के लिए एक नया मंत्रालय बनाया गया, जो पानी से संबंधित सारे विषयों को पूरी तरह से देखेगा.
  • गरीब किसानों और व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिले, इसका भी फैसला लिया गया.
  • हमने साम्राज्यवाद, फासीवाद और अतिवाद का मुकाबला भारत में ही नहीं, बल्कि फ्रांस की धरती पर भी किया है.
  • ऐसा नया भारत बनाया जाएगा जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी को लीड करे.
  • ऐसा नया भारत, जिसका फोकस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर हो और जो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस भी सुनिश्चित करे.
  • देश अब मकसद को भी पूरा करेगा और मंजिल को भी प्राप्त करेगा.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में फ्रांस के साथ मिलक शुरू किए गए इंटरनेशनल सोलर एलाएंस का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि हर कोई क्लाइमेट चेंज की बात कर रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. वहीं भारत और फ्रांस की इस पहल से अब तक 75 देश जुड़ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×