ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बोले मोदी- ‘आप मेरे लाखों हाथ’

मोदी ने इन कार्यकर्ताओं के काम और मेहनत की खूब तारीफ की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार के ‘पोषण माह’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत की. इस दौरान मोदी ने इन कार्यकर्ताओं के काम और मेहनत की खूब तारीफ की. साथ ही कई योजनाओं और उनको लागू करने में उनके सहयोग को भी उन्होंने सराहा.

मोदी ने कहा कि इस देश का प्रधानमंत्री कह सकता है कि उसके लाखों हाथ हैं और ये आप सब हैं. पीएम ने जोर देकर कहा कि सरकार का ध्यान पोषण और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होम बेस्ड चाइल्ड केयर

पीएम मोदी ने कहा, "पहले जन्म के 42 दिन तक आशा वर्कर को 6 बार बच्चे के घर जाना होता था. अब 15 महीने तक 11 बार बच्चे का हालचाल जानना जरूरी है. मुझे भरोसा है कि आपके स्नेह और अपनेपन से एक से एक बेहतरीन नागरिक देश को मिलेंगे." साथ ही उन्होंने होम बेस्ड चाइल्ड केयर का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना की बदौलत से ये महिला कार्यकर्ता हर साल देश के लगभग सवा करोड़ बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. उनकी मेहनत की वजह से ये कार्यक्रम कामयाब हो रहा है. जिससे इसको और विस्तार दिया गया है.

मोदी ने बताया कि एनीमिया (शरीर में खून की कमी) हर साल महज एक फीसदी की दर से घट रही है. ये बीमारी आयोडीन और आयरन जैसे तत्वों की कमी से होती है. सरकार ने तय किया है कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत इस गति को तीन गुना किया जाए. एनीमिया से छुटकारे का मतलब लाखों गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जीवन दान है.

डॉक्टरों का आभार

बातचीत के दौरान मोदी ने कहा वे उन डॉक्टरों के भी आभारी हैं, जो बिना फीस लिए गर्भवती महिलाओं का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार उन तरीकों को और बेहतर बनाने पर विचार कर रही है, जिनके जरिए इलाज को और आधुनिक और बेहतर बनाया जा सके. टीकाकरण की रफ्तार को और तेज किया जा रहा है. यह एक आंदोलन है और इसमें माओं और बच्चों की भागीदारी सबसे अहम है.

यो भी पढ़ें - 2019 के रोडमैप से ज्यादा विपक्ष पर केंद्रित रहा पीएम मोदी का भाषण

पीएम ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा बच्चे की ही नहीं बल्कि प्रसूता माता के स्वास्थ्य की भी आप सभी चिंता कर रहे हैं. सुरक्षित मातृत्व अभियान जो सरकार ने चलाया है उसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको लोगों तक पहुंचानी है. मोदी ने ये भी कहा कि देश की हर मां पर बच्चों को मजबूत करने का जिम्मा है. इसके लिए पोषण, टीकाकरण और स्वच्छता बेहद अहम हैं.

मिशन इंद्रधनुष

PM मोदी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत देश में टीकाकरण अभियान को पिछड़े इलाकों में छोटे बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं ने इस मिशन को तेजी से आगे बढ़ाया और देश में 3 करोड़ बच्चों और 85 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाया है. आज आशा वर्करों की वजह से ही मिशन इंद्रधनुष जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है.

“टेक्नॉलॉजी ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है. ये हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है. हमारा फोन कई सवालों का जवाब है. सरकार तो फोन के जरिए ही कई तरह की सुविधाएं सभी देशवासियों तक पहुंचा रही है.” 
-नरेंद्र मोदी, पीएम

पीएम ने इस दौरान कई सरकार की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की. उन्होंने कहा कि विचार बदलना सबसे मुश्किल काम है और एसी के कमरों में बैठ कर समाधान नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें - मायावती की गुगली, ‘BJP-कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×