ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने काशी में पेश किया ‘रिपोर्ट कार्ड’, कांग्रेस पर कसे तंज

काशी में पीएम मोदी का दो दिन का प्रवास, हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन मनाने के बाद पीएम मोदी दूसरे दिन भी वाराणसी में ही हैं. आज वो कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गईं थीं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. शाम को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

5:40 PM , 18 Sep

पीएम मोदी ने काशी में दिए भाषण में क्या कहा?

  • काशी को ‘‘पूर्वी भारत का गेटवे’’ के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है
  • मैंने चार साल में क्या काम किया, इसकी थोड़ी सी झलक दिखाई है और मैं आपको इसका हिसाब दे रहा हूं
  • वाराणसी में वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की नींव रखी गई है. उम्मीद है यह सेंटर ‘‘स्टार्ट अप’’ को नई ऊर्जा देगा
  • मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं एक और वर्ष की शुरुआत बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं
  • आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है.
  • राज्य में योगी सरकार के आने के बाद बिहार, नेपाल, झारखंड और मध्य प्रदेश को जाने वाली सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है.
  • काशी में रिंग रोड बनाने की योजना पर बहुत तेजी से काम हो रहा है, जिसकी फाइल पिछली प्रदेश सरकार ने दबा कर रखी थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:50 PM , 18 Sep

आप मेरे हाईकमान इसलिए पाई-पाई का हिसाब दूंगा

आम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में काशी में किए गए विकास कार्य को दुनिया देख रही है. पीएम के मुताबिक वाराणसी में जो काम हुआ वो तो छोटी सी झलक है, अभी तो और ज्यादा विकास होना है. मोदी ने कहा कि आप मेरे मालिक और हाईकमान हैं इसलिए मैं पाई-पाई का हिसाब दूंगा.

प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा,

आप तो उस व्यवस्था के गवाह रहे हैं जब हमारी काशी को बाबा भोले के भरोसे, अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. चार साल पहले जब काशीवासी बदलाव के संकल्प को लेकर निकले थे, तब और आज में अंतर स्पष्ट दिखता है. जब मैं यहां आता था तो बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा यह सोचता था कि काशी को इससे कब मुक्ति मिलेगी. आज काशी के अधिकतर हिस्से से ये तार हटा दिए गए हैं.
11:45 AM , 18 Sep

पीएम मोदी ने किया 500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया. पीएम ने यहां 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास-लोकार्पण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे.

11:09 AM , 18 Sep

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी वाराणसी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी वाराणसी में हैं. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 557 करोड़ की सौगात देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Sep 2018, 10:34 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×