ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने राजौरी में जवानों संग मनाई दिवाली, बढ़ाया हौसला

पीएम ने जवानों से कहा कि मैं अपने साथ 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद लाया हूं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nrendra Modi) अपनी दिवाली जवानों के साथ मना रहे हैं. पीएम मोदी 4 नंवबर को दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर पहुंचे.  पिछले 2 साल में दूसरी बार पीएम दिवाली मनाने राजौरी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया और सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौशेरा में मोदी ने कहा "आज मैं फिर आप के बीच आया हूं. आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा. मैं अकेला नहीं आया हूं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं"

पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि "सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है".

0

देश में ही बन रहे अर्जुन टैंक, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट- मोदी

प्रधानमंत्री ने दीपावली के अवसर पर बताया कि "रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 'डिफेंस कंपनियों' को राष्ट्र को समर्पित किया गया."

साथ ही उन्होंने कहा "आपके लिए सेना में आना एक नौकरी नहीं है. पहली तारीख को तनख्वाह आएगी, इसके लिए नहीं आए हैं आप. आपके लिए सेना में आना एक साधना है, जैसे कभी ऋषि-मुनि साधना करते थे, मैं आपके दिल के अंदर उस साधक का रूप देख रहा हूं. आप मां भारती की साधना कर रहे हैं".

आगे उन्होंने कहा, "आज हमें बदलती दुनिया, युद्ध के बदलते स्वरूप के साथ ही अपनी सैन्य शक्ति को भी बढ़ाना है. उसे नई ताक़त के साथ ढालना भी है. हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे तेज परिवर्तन के अनुकूल ही ढालना है".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×