प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 12 फरवरी तक फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की चार दिनों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. यह पहला मौका होगा, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन की यात्रा पर हैं.
वहीं यूएई में यह मोदी की दूसरी और ओमान में पहली यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान भारत और इन देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, ऊर्जा समेत द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने यात्रा पर किये कई ट्वीट
गुरुवार की रात पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने विदेश दौरे के बारे में जानकारी साझा की. मोदी ने कहा कि भारत के लिए खाड़ी और पश्चिम एशिया प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र है.
यात्रा के पहले चरण में जाएंगे जॉर्डन और फिलिस्तीन
अपनी यात्रा के पहले चरण में मोदी शुक्रवार को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मिलेंगे. इसके बाद शनिवार को वे फिलिस्तीन पहुंचेंगे. यहां वे रामल्ला जायेंगे, जहां फिलिस्तीन के दिवंगत नेता यासर अराफात के म्यूजियम जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद पीएम मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास समेत वहां के प्रतिनिधि मंडल के साथ आपसी संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे.
दूसरे चरण में जाएंगे UAE
पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को यूएई पहुंचेंगे. यहां पहले वे यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मसद बिन जायेद अल नहयान से मुलाकात करेंगे. यूएई में मोदी का छठवें वर्ल्ड गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. वे इस सम्मेलन में ‘विकास के लिये प्रौद्योगिकी’ विषय पर संबोधन देंगे. यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित होगा.
मोदी 2015 में पहली बार यूएई गए थे और तब से लेकर दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं. पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मसद बिन जायेद अल नहयान मुख्य अतिथि थे.
UAE में मंदिर की नींव रखेंगे मोदी
11 फरवरी को पीएम मोदी यूएई के शहीद सैनिकों के स्मारक जायेंगे. वहां वे एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. उनका वहां एक हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है. मोदी की पिछली यूएई यात्रा के दौरान ही वहां एक मंदिर स्थापित करने के विषय पर चर्चा की गयी थी. वहां के शासक ने इस पर ध्यान देने की बात कही थी. अब आखिरकार मंदिर निर्माण की नींव रखी जायेगी. मोदी यूएई में भारतीय समुदाय से मिलेंगे.
यात्रा के तीसरे चरण में जाएंगे ओमान
यूएई के बाद 12 फरवरी को ओमान पहुंचेंगे. यहां वे ओमान के सुल्तान से मुलाकात करेंगे. ओमान में मोदी का ध्यान व्यापार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा. पिछले कुछ वर्षों में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश मजबूत बना हुआ है. ओमान में भी पीएम मोदी वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)