ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

भारत और जापान 2+2 डायलॉग के लिए सहमत: PM मोदी

जापान उन कुछ चुनिंदा देशों में है जिनके साथ भारत की वार्षिक बैठक होती है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा हुई और द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.

2014 के बाद सम्मेलन के लिए मोदी की यह तीसरी यात्रा है और आबे के साथ 12वीं बैठक है. जापान सिर्फ भारत से वार्षिक द्विपक्षीय बैठक करता है.

7:04 PM , 29 Oct

पीएम मोदी भारत के लिए रवाना

जापान की दो दिनों की यात्रा के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:40 PM , 29 Oct

भारत-जापान 2+2 डायलॉग के लिए सहमत: PM

पीएम मोदी ने कहा, “भारत-जापान 2+2 डायलॉग के लिए सहमत हो गए हैं. इस 2+2 डायलॉग का उद्देश्य दुनिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है.”

पीएम मोदी ने कहा-

  • इंटनेशनल सोलर एलायंस में जापान की एंट्री होगी
  • अगले साल जापान G-20 सम्मेलन की मोजबानी करेगा
  • अगले साल रग्बी वर्ल्ड का आयोजन जापान में होगा
  • 2020 में ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में होगा
4:37 PM , 29 Oct

जापान भारत में 2.5 बिलियन डॉलर के निवेश करेगा: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “जापान ने भारत में 2.5 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है. इससे भारत में करीब 30000 लोगों को रोजगार मिलेगा.”

4:23 PM , 29 Oct

भारत-जापान के सहयोग के बिना 21वीं सदी एशिया का नहीं हो सकता: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, अगर भारत और जापान सहयोग न करें, तो 21वीं सदी एशिया की नहीं हो सकती है. मोदी ने कई क्षेत्रों में अच्छी तरह से काम करने के लिए जापान की प्रशंसा की और उन्हें मेहमानदारी के लिए धन्यवाद दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Oct 2018, 10:28 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×