प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के दो थानों से जुड़ेंगे. इस दौरान वह इन थानों के थानेदारों से सीधे बातचीत करेंगे और कानून व्यवस्था का हाल जानेंगे.
यह पहला मौका है जब पीएम मोदी यूपी पुलिस से सीधे तौर पर बात करेंगे.
पीएम यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंत और पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस दोपहर तीन बजे शुरू होगी. इस दौरान पीएम कानून व्यवस्था की हाल लेने के साथ साथ क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) की समीक्षा भी करेंगे. पीएम मोदी सीधे इन दोनों थानों के थानेदारों से CCTNS स्कीम की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)