ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCEP समिट समेत आज बैंकॉक में PM मोदी के कई कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल थाईलैंड के दौरे पर हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी समिट में हिस्सा लेंगे. यह समिट थाईलैंड के बैंकॉक में होने जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को 3 दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
RCEP 10 एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स (ASEAN) देशों और उनके 6 फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भागीदारों चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता है.   

पीएम मोदी ने कहा है कि RCEP को लेकर होने जा रही बैठक में भारत इस बात पर गौर करेगा कि क्या व्यापार, सेवाओं और निवेश में उसकी चिंताओं और हितों को पूरी तरह से समायोजित किया जा रहा है.

RCEP समिट के अलावा पीएम मोदी 4 नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

इस सम्मेलन में ASEAN देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस हिस्सा लेंगे. सम्मेलन का एजेंडा पूर्वी एशिया में सहयोग बढ़ाने वाले कदमों पर समीक्षा, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत का होगा.

पीएम मोदी वियतनाम, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. रात 10 बजे (स्थानीय समय) पीएम मोदी बैंकॉक से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×